अक्षय तृतीया पर शादी के ऑर्डर कैंसिल, मैरिज गार्डन में बनवाया क्वारैंटाइन और आइसोलेशन वार्ड

अक्षय तृतीया पर विवाह के लिए पिछले 20 दिनों से पंडित, मैरिज गार्डन, हलवाई और बाजे वालों के पास ऑर्डर नहीं आए। जो पहले से ऑर्डर थे वे कैंसिल हो गए। कोरोना संक्रमण के चलते जिला टोटल लॉकडाउन होने से खरगोन शहर के 10 मैरिज गार्डन और धर्मशालाओं में पहले की 35 से ज्यादा की बुकिंग निरस्त करा दी है। राधाकुंज मांगलिक परिसर मांगलिक कामों की बजाय मरीज भर्ती होंगे। प्रशासन ने मरीजों के बढ़ने पर रिजर्व कराया है। यहां 25-25 बेड का क्वारैंटाइन और आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है।


क्वारैंटाइन में 2 संदिग्ध मरीज भर्ती हैं। पुलिस और मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है। मांगलिक परिसर अध्यक्ष नवनीतलाल महाजन बताते हैं कि यहां की सारी बुकिंग निरस्त हो गई है। मैरिज गॉर्डन को प्रशासन को सौंप दिया है। खरगोन जिले में अक्षय तृतीया पर 10 से ज्यादा समाजों ने सामूहिक विवाह सम्मेलन रखे थे। इनमें 700 से ज्यादा जोड़ों का विवाह होना था। लॉकडाउन बढ़ने व इससे पैदा हो रही परिस्थितियों को देखते हुए सम्मेलन आगे बढ़ाने और निरस्त करने के निर्णय लिए गए हैं। कई परिवारों ने शादी की तारीख आगे बढ़ा दी है।


महाराष्ट्र से आएगी बरात, 15 जून तक बढ़ाए कार्यक्रम
विश्वसखा कॉलोनी निवासी प्रिया बताती हैं लॉकडाउन में शादी करने से पापा कोई परेशानी नहीं उठाना चाहते। अभी 15 जून तक कार्यक्रम बढ़ा दिया है। महाराष्ट्र से बरात आएगी। ऐसे हालात में शादी की अनुमति मिलना मुश्किल है। जरूरी हुआ तो बाद में खास रिश्तेदारों को सादा कार्यक्रम करेंगे।