भाजपा सरकार बनी तो शाह और पटेल बन सकते है मंत्री
हरदा।मप्र के राजनीतिक गलियारे में उठापटक के चलते क्षेत्र में सियासत की गर्मी का असर अच्छा खासा दिख रहा हैं।जहां एक ओर कांग्रेस के कार्यकर्ता सोषल मीडिया पर खीज निकाल रहे है,तो दूसरी और भाजपा कार्यकर्ता श्रीमंत ज्योर्तिदित्या सिंधिया के फैसले से काफी खुष नजर आ रहंे है।इस संबंध में लोगो ने यह कह दिया है कि सिंधिया परिवार की यही परंपरा रही हैं।पूर्व में भी माधवराव सिंधिया ने यही किया था।जो कभी ज्योतिरादित्या सिंधिया के फैन हुआ करते थे।एनएसयूआई के कार्यकर्ता आज वही उन्हे जी भर कर कोस रहे हैं।कांग्रेस के चिढे़ हुए कार्यकर्ता सोषल मीडिया पर बहुत ही भड़ास निकाल रहें है।वही भाजपा के कार्यकर्ता सिंधिया के फैसले से खुषी जाहिर कर रहे है।इस फैसले को इतिहासिक बताया है।वहीं उन्होने इसे हिन्दूत्व की जीत बताई है।सिधिया के फैसले को राष्ट्रवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।वही सिंधिया के आने से भिंड मुरैना ग्वालियर आदि के क्षेत्र में पार्टी को मजबूती मिलेगी ऐसे कयास लगाए जा रहें है।
भाजपा की सरकार बनेगी
सियासत की उठा पटक चल रही हैं विधायकों पर चैसर पांसे फेके जा रहे हैं।किसी प्रकार से मान मनौव्वल किया जा रहा हैं । कही न कही उनके निजि हितलाभ के भविष्य के सपने दिखाए जा रहे है।जो भी हालात हो अभी बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के चेहरे पर खुषी झलक रही है। उन्होने यहां तक भी कहा दिया हैं कि अब बीजेपी की सरकार निष्चित बनेगी।इससे हमारे क्षेत्र को भी विषेष फायदा मिलेगा।
कमल पटेल संजय शाह
जिले से पटेल और शाह बन सकते है,मंत्री
जिले के राजनीतिक चाणक्यो द्वारा कांग्रेस सरकार के अल्पमत में आने पर बाजी पलटती नजर आ रही है।जो हवा अभी चल रही हैं।उससे भाजपा कार्यकर्ताओं को लगता है कि अगर भाजपा की सरकार बनती है,तो निष्चित रुप से क्षे़़त्रीय विधायक कमल पटेल को मंत्री पद मिल सकता हैं। गौर तलब है कि विधायक कमल पटेल पूर्व में राजस्वमं़ं़त्री रह चुकें है।इससे अब उन्हे दोबारा मं़त्री पद मिल सकता हैं।कमल पटेल क्षेत्र में विगत 25-30 वर्ष से क्षेत्र में राजनीति में अपना दखल रखते हैं।मकड़ाई रियासत से अटूट संबंध रखने वाले कुवर विजय शाह की जिले में भी खासी लोकप्रियता है।मप्र के भाजपा सरकार में अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण उच्च षिक्षा मंत्री भी रहे है।वर्तमान में हरसूद खंडवा विधानसभा के विधायक है।उनके षिवराजसिंह से अच्छे ताल्लूक रहे हंै।अगर आगामी दिनों में भाजपा सरकार बनती हैं,तो निष्चित ही कुं विजय शाह को भी मौका मिलेगा। इसके पूर्व भी इसी प्रकार की स्थितियां रही थी।विधायक शाह अपनी सक्रियता बरकरार रखी हैं आज भी लोग उनसे व्यक्तिगत मिलने जाते हैं अपनी समस्याओं का समाधान पाते हैं। विगत दिनों भुआणा उत्सव के दौरान मकड़ाई रियासत में कार्यक्रम की शुरुआत किए जाने के लिए उन्होने प्रयास किए थें।भुआणा उत्सव उन्ही की देन रहा हैं।उनके कार्यकाल जिले में यह उत्सव बहुत ही भव्यता के साथ मनाया जाता था।जो आज भी लोगो की जेहन में यादगार बना हुआ है।